अंतराष्ट्रीय
किशिदा के भाषण के दौरान हुआ धमाका, पीएम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
जापान;जापान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि पीएम किशिदा के भाषण के दौरान स्मोक बम से हमला किया गया है. इस बीच पीएम किशिदा को आनन.फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के तुरंत बाद एक संदिग्ध को सुरक्षाबलों ने हिरासत में भी ले लिया है. धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई है. इसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. घटना जापान के वाकायामा शहर की बताई जा रही है. किशिदा के पास एक पाइप जैसी कोई चीज फैंकी गई थी जिसके बाद धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. ये घटना उस वक्त घटी जब प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने की तैयारी में थे.