अश्लील हरकतों के कारण स्कूल (school)ने निकाला

पैसों की जरूरत इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है. लोग कई बार कमी और तंगी के चलते ऐसे काम करने लगते हैं जिसे समाज में बुरा माना जाता है. पर जब कोई ऐसा व्यक्ति इन कामों को करे जिसकी जिम्मेदारी लोगों को शिक्षित करने से लेकर चरित्र निर्माण तक की है तो देखकर हैरानी होती है. ऐसी ही हैरानी लोगों को तब हुई जब एक अमेरिकी स्कूल टीचर के बड़े राज के बारे में छात्रों को पता चल गया जिसके बाद उसे नौकरी (school) से हाथ धोना पड़ा.
सामंथा पीयर एरिजोना के थंडरबोल्ट मिडल स्कूल में टीचर थीं मगर अचानक एक बार छात्रों को एडल्ट सब्स्क्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर उनका एक एडल्ट वीडियो दिख गया जिसे उन्होंने खाली क्लासरूम के अंदर ही बनाया था. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया और फिर कुछ ही वक्त में ओन्लीफैंस द्वारा भी उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया.
पुराने कपड़े बेचने का शुरू किया बिजनेस
तब से सामंथा ने पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए फैंसली नाम की दूसरी एडल्ट साइट पर वीडियो बेचना शुरू कर दिया. यही नहीं, वो अब अपने पहने हुए अंडरगार्मेंट्स और पुराने मोजे भी साइट पर बेचती हैं और उससे पैसे कमाते हैं. उन्होंने अपने कई अन्य कपड़ों को भी बेचने के लिए साइट पर डाला है. एक मोजा तो उन्होंने वर्कआउट करने के दौरान सिर्फ 1 दिन के लिए ही पहना था और उसे भी वो साइट पर बेचने लगीं जिसके बदले उन्हें 1600 रुपये मिले. 400 रुपये अलग से देने पर वो उस पार्सल में खरीददार के लिए रोमांटिक लेटर भी लिखकर भेजती हैं..
2500 रुपयों में बिकी गंदी अंडरवियर!
अगर किसी को सामंथा के पुराने और गंदे अंडरगार्मेंट्स का पूरा सेट चाहिए तो उसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वो इन अंडरगार्मेंट्स को इंटिमेट वक्त में कई बार पहन चुकी हैं और उनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा सिर्फ गंदी अंडरवियर को वो 800 रुपयों में बेचती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी एक अंडरवियर 2500 रुपयों में बिकी थी.