नेपाल की तत्कालीन सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार,नारायण प्रसाद सऊद नेपाल के नए विदेश मंत्री
नेपाल :नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने एक बार फिर अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। यह आठवीं बार है, जब नेपाल की तत्कालीन सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। नेपाली कांग्रेस की सेंट्रल कमेटी के मेंबर नारायण प्रसाद सऊद नेपाल के नए विदेश मंत्री बनाए गए। उन्हों दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री प्रचंड और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के बीच शनिवार को हुई बैठक के बाद सऊद के नाम पर सहमति बनी। पाल के पीएम प्रचंड को लगभग तीन महीने के भीतर दूसरी बार फ्लोर टेस्ट और सातवीं बार कैबिनेट में फेरबदल करना पड़ा था। 20 मार्च को विश्वास मत के दौरान 10 दलों ने समर्थन दिया था और सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए थे। अधिकांश मंत्रालयों को भरने के बावजूद पीएम दहल के पास कानून, न्याय और संसदीय मामलों का मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वन और पर्यावरण मंत्रालय, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय और युवा और खेल मंत्रालय थे। आठवीं बार कैबिनेट का विस्तार करने के बाद विदेश मंत्रालय उन्होंने नए साथी को सौंप दिया।