main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Expansion of 5G Network : कभी ब्रिज का निर्माण तो कभी लगा रहा 5जी टावर…

नई दिल्ली। Expansion of 5G Network : कभी ब्रिज का निर्माण तो कभी लगा रहा 5जी टावर… चीन का 5जी नेटवर्क जिसने भारत की फौजों के कम्युनिकेशन में भारी दिक्कत पैदा कर दी है। समाचार पत्र के मुताबिक लद्दाख में भारत और चीन की सीमा यानि एलएसी के करीब अपने इलाकों में चीन ने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर दिया है। दो साल से भी ज्यादा वक्त से भारत और चीन के बीच जारी लद्दाख बार्डर पर तनातनी के बीच अब भारत की डिफेंस फोर्सज को चीन की ओर से एक ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Expansion of 5G Network : लद्दाख में रहने वाले लोग भी हुए चीन की चाल से परेशान

जिसके समाधान के लिए भारत की तरफ से बड़ा कदम उठाया जा सकता है। दरअसल, ये समस्या है चीन का 5जी नेटवर्क जिसने भारत की फौजों के कम्युनिकेशन में भारी दिक्कत पैदा कर दी है। समाचार पत्र न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लद्दाख में भारत और चीन की सीमा यानि एलएसी के करीब अपने इलाकों में चीन ने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर दिया है। जिसकी वजह से भारतीय सेना के कम्युनिकेशन में भारी दिक्कत पैदा हो रही है।

Expansion of 5G Network : जिसकी वजह से भारतीय सेना के कम्युनिकेशन में भारी दिक्कत पैदा हो रही है।

भारतीय फौजों को कम्युनिकेशन के दौरान अपने वायरलेस और उसके जैसे डिवाइस में एक अजीब सी आवाज सुनाई दे रही है। जिसकी वजह है चीन के 5जी नेटवर्क की तरंगें जो उसने बार्डर के इलाके में फैला दिया है। चीन की ये चाल इमरजेंसी के हालात में भारतीय फौजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। बता दें कि लद्दाख के 12 गांव में से 10 गांव में 4जी नेटवर्क नहीं है।

Murder of Jamal Khashoggi : बाइडेन ने कहा: पत्रकार की हत्या के लिए आप जिम्मेदार… जाने पूरी खबर

कुछ गांव में तो 2जी नेटवर्क तक नहीं है, लेकिन चीन ने यहीं पर 5जी टावर लगा दिए हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अपनी साइड में पैंगोंग लेक पर 2 पुल बनाए हैं। इससे चीन की सेना की एक्सेस काफी बढ़ जाएगी। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर मौजूद गतिरोध को दूर करने के लिए भारत और चीन के बीच 16नें दौर की सैन्य वार्ता 17 जुलाई को होगी।

Conspiracy to topple the government : गुजरात दंगों के बाद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को… जाने पूरी खबर

भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की शीघ्र वापसी पर जोर दे रहा है और उसका स्पष्ट रूप से कहना है कि समग्र द्विपक्षी संबंधों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति व स्थिरता पूर्व शर्त है। 16वें दौर की वार्ता 17 जुलाई को भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो बैठक स्थल पर होगीा

Expansion of 5G Network : कभी ब्रिज का निर्माण तो कभी लगा रहा 5जी टावर. Sometimes the bridge is being constructed and sometimes the 5G tower is being installed.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button