executing agency के श्रमिक व नियमित कर्मचारी के बीच हुआ बवाल थमने का नाम नही ले रहा !
लखनऊ – संघ ने अवगत कराया कि केन्द्रीय कार्यशाला में शशि भूषण मिश्र (फिटर) के पद पर तैनात है, जो कार्यशाला में गैरिज नं०–6 वाहन मरम्मत का कार्य इनके द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। दिनांक 17-03-2022 को स्कीमर के ऑपरेटर द्वारा पम्प खोलकर लाया गया जिसके सम्बन्ध में मोहम्मद मारूफ जो अपने आप को प्रभारी सुपरवाईजर कहता है, इनके द्वारा अपने सीनियर को तत्काल पम्प बनवाने के आदेश देने लगे, जिसके क्रम में श्री मिश्रा द्वारा मनोज वर्मा स्टोर इंचार्ज इस सम्बन्ध में अवगत कराया।
गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक पहुंचाएंगे ये 3 तरह के fruit masks !
मामले पर उचित कार्रवाई न होने पर कर्मचारी संघ ने उठाई मांग।
उनके द्वारा कहा गया कि वार्ता के बाद मरम्मत की कार्यवाही होगी। इसी क्रम में मारूफ द्वारा फिर पूछा गया कि क्या हुआ मिश्रा द्वारा कहा गया कि स्टोर इंचार्ज से बात हुई है कि वार्ता के बाद मरम्मत की कार्यवाही सम्पादित होगी। यह बात मो0 मारूफ को नगवार गुजरी जिससे अपशब्दों व गाली-गलौज व धमकी दी गयी। अतः संघ का मत है कि उपरोक्त कार्यदायी संस्था के कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय, जिससे नियमित कर्मचारी बहुत ही आहत है, जिससे उसको न्याय मिल जायअन्यथा कि स्थिति में संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्रीय कार्यशाला व नगर निगम शासन, प्रशासन की होगी।