main slideउत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन !

शामली- शहर के रुही पावर फिटनेस जिम के बाॅडी बिल्डरों ने गाजियाबाद में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा व चैथा स्थान प्राप्त कर जिम व जिले का नाम रोशन किया है। शहर के मौहल्ला रेलपार तेजसिंह कालोनी स्थित रुही पावर फिटनेस जिम के बाॅडी बिल्डरों ने गाजियाबाद में आयोजित यूपी बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। जिम के खिलाडी मनोज कुमार ने 50 से 55 किग्रा. में तीसरा स्थान, रजत कुमार ने 60 से 65 किग्रा. में चैथा स्थान व रिहान ने 70 से 75 किग्रा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिम व शामली जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बाॅडी बिल्डरों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिम के अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय, रजत सिंघल, सन्नी राज आदि भी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button