लाइफस्टाइल

 एक झटके में बर्बाद हो जाएगा सबकुछ (Everything)

नई दिल्ली: गरुड़ पुराण में जीवन-मरण से संबंधित कई बातों का जिक्र (Everything) किया गया है. व्यक्ति अगर चाहे तो गरुड़ पुराण की बातों को जीवन में उतारकर अपार सफलता प्राप्त कर सकता है. महिलाओं के बारे में गरुड़ पुराण में खास बातों का उल्लेख किया गया है. खासतौर पर वैसी महिलाएं जो शादीशुदा जिंदगी में हैं. ऐसे जानते हैं कि गरुड़ पुराण की किन बातों का हर शादीशुदा महिला को ध्यान रखना चाहिए.

पति या प्रेमी से ना बनाएं अधिक दूरी
गरुड़ पुराण के मुताबिक एक पत्नी को अपने पति और एक प्रेमिका को अपने प्रेमी से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जीवनसाथी से दूरी महिलाओं को मानसिक रूप से कमजोर बनाती है.
ना बनाएं अधिक दूरी
शास्त्रों के मुताबिक पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ होना बेहद महत्वपूर्ण है. एक दूसरे से दूर रहना उनके लिए सामाजिक परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसी प्रकार प्रेमी-प्रेमिका को भी आपस में रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों का एकसाथ होना बेहद जरूरी है.

गरुड़ पुराण के मुताबिक महिलाओं को ऐसे लोगों के संपर्क या दोस्ती नहीं रखनी चाहिए जिनका चरित्र बुरा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि बुरे स्वभाव का असर हो सकता है. साथ ही ऐसे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहिए जो पति के विरुद्ध हो. जो पति की बुराई या निंदा करता हो वैसे लोगों से दूर रहना चाहिए.

पराए घर में ना ठहरे अधिक देर
गरुड़ पुराण के मुताबिक अपना घर हमेशा अपना ही होता है. ऐसे में बहुत अधिक समय तक किसी दूसरों के घर में नहीं ठहरना चाहिए. पराए घर में कभी भी वो सम्मान हासिल नहीं हो सकता है जो अपने घर में मिलता है.

अपनों का ना करें निरादर
गुरुड़ पुराण के अनुसार, मीठा बोलने वाली और सबका भला चाहने वाली महिलाएं गुणी कही जाती है. ऐसी ही महिलाओं की ओर पुरुष आकर्षित होते हैं. जो महिला विपरीत परिस्थिति में भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखती हैं, उन्हें सब जगह सम्मान मिलता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button