main slideअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय
मंगोलिया की अत्यंत प्रसिद्ध गान देन मोनेस्ट्री में आयोजन
हमारी (Monastery) सरकार ने सांस्कृतिक विरासत के बूते भी दुनिया के विभिन्न देशों के साथ प्रगाढ़ सम्बंध बनाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि (Monastery) हासिल की है।
भारत की ओर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
स्वदेश लौटे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के डीन और राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगोलिया की अत्यंत प्रसिद्ध गान देन मोनेस्ट्री में अवसर पर एक आयोजन हुआ। शुरुआत में अभिलेखीकरण नहीं हो सका और यह मौखिक रहा।
समय के साथ, नालंदा में अध्ययन करने आये तिब्बती छात्रों के जरिये यह पहले तिब्बत, फिर चीन और उसके बाद मंगोलिया पहुंचा।
तिब्बती छात्रों ने पहले चीन जाकर किया और फिर मंगोलियन में इसे लिखा गया, किंतु कम्युनिस्ट शासन के दौरान इन्हें नष्ट कर दिया गया था।