
Bihar:सरकार हर सरकारी अस्पताल में शव वाहन देने का दावा करती है लेकिन आज भी कई जगह ठेले पर शव लदे हुए दिखते हैं। ऐसी ही तस्वीर भागलपुर से सामने आई है। यहां पर रेलवे अस्पताल के बाहर से ठेला पर शव को ले जाते हुए दो लोग जाते दिख रहे हैं। जांच करने पर पता चला कि यह दोनों ठेला पर शव लादकर कहीं और नहीं बल्कि पोस्टमार्टम हाउस जा रहे थे। पूछने पर पता चला कि यह शव अज्ञात था। इसे कोई देखते वाला नहीं था। प्रशासन के कहने पर पोस्टमार्टम के लिए जा रहे थे।