main slideउत्तराखंडप्रमुख ख़बरें

नए साल का जश्न मनाने के लिए भी अभी से पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख,पहले ही करवा लीजिए बुकिंग

देहरादून : New Year 2023 : उत्तराखंड में क्रिसमस से सैलानियों की चहल-पहल बढ़ गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भी अभी से पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख करने लगे हैं। मसूरी, धनोल्टी समेत आसपास के प्रमुख स्थलों में खासी चहल-पहल है।
मसूरी और नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए अभी से होटल-गेस्ट हाउस में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। जबकि, स्थानीय पर्यटकों की आमद भी खूब दिख रही है। वहीं अगर आप भी नए साल के जश्‍न के लिए उत्‍तराखंड आने की सोच रहे हैं तो पहले ही बुकिंग करवा लीजिए।उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, लैंसडौन, नैनीताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, रानीखेत, टिहरी झील, ऋषिकेश, नई टिहरी आदि प्रमुख स्थलों में देश-विदेश के सैलानी हर साल नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। रविवार को क्रिसमस पर भी मूसरी में खासी भीड़ देखने को मिली।

नए साल र(New Year )के जश्न में झूम रही मनाली, कपिल शर्मा, गुरु रंधावा और अभिनेत्री योगिता भी पहुंचे
अब स्थानीय व्यापारी नववर्ष के उल्लास का इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मसूरी-नैनीताल समेत प्रमुख पर्यटक स्थलों में नए साल का जश्न मनाने वालों ने होटल-गेस्ट हाउस और रिसार्ट आदि में बुकिंग बढ़ गई है। मसूरी में अभी से करीब 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। जबकि, अगले दो से तीन दिन में यहां होटल-गेस्ट हाउस फुल होने की उम्मीद हैं।तमाम आयोजन में अलग-अलग कैटेगरी में एंट्री फीस रखी गई है। कपल से लेकर फैमिली एंट्री का शुल्क दो हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक हैं। जिसमें खाना और बेवरेज भी शामिल है। इसके अलावा विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ लेने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button