नारी व बाल जगतलाइफस्टाइल

वॉशिंग मशीन से कपड़े धोने के बाद भी आ रही है बदबू? इन 5 युक्तियों का पालन करें

गंध से छुटकारा पाने के लिए कपड़ों को तेज धूप में सुखाना चाहिए। वॉशिंग मशीन को समय-समय पर साफ करते रहें। कपड़ों से बैक्टीरिया को दूर करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। धुलाई युक्तियाँ- आज अधिकांश लोग जीवन को आसान बनाने के लिए वाशिंग मशीन का उपयोग करते हैं। कपड़े धोने की मशीन से कपड़े धोने से मेहनत और समय दोनों की बचत होती है। कई बार किसी अच्छी कंपनी का डिटर्जेंट और वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करने के बाद भी कपड़ों में बदबू बनी रहती है।

खासकर बरसात के मौसम में यह बदबू सारी मेहनत को बर्बाद कर देती है। कपड़ों से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे नमी, डिटर्जेंट की गंध या कपड़ों की ठीक से सफाई न करना। ऐसे में कपड़े फिर से धोने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप कपड़ों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।कपड़े पूरी तरह से सुखा लेंकपड़ों से आने वाली गंध कई लोगों को परेशान कर सकती है। स्पीडक्वीन डॉट कॉम के मुताबिक वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद भी अगर बदबू बनी रहती है तो इसे दोबारा धोने की जगह तेज धूप में पूरी तरह सुखाया जा सकता है.

कपड़ों को तेज धूप में सुखाने से बदबू काफी हद तक दूर हो जाती है।डिटर्जेंट में कटौतीवॉशिंग मशीन में धोने के बाद अगर कपड़ों से बदबू आती है तो इसका कारण कपड़ों में बचा हुआ अतिरिक्त डिटर्जेंट हो सकता है। कपड़ों में बचा हुआ डिटर्जेंट बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए मशीन में जितनी जरूरत हो उतनी ही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।सिरके का प्रयोग करेंकभी-कभी धुले हुए कपड़ों से भी फफूंदी लगने से बदबू आने लगती है।

दांतों की समस्या बढ़ा सकती है लीवर कैंसर का खतरा, करें ऐसे उपाय

सिरके का इस्तेमाल फफूंदी से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट में थोड़ा सा सिरका मिलाने से कपड़ों की बेहतर सफाई करने में मदद मिलती है और साथ ही बैक्टीरिया भी मर जाते हैं।मशीन को साफ करेंवॉशिंग मशीन में पनपने वाले बैक्टीरिया या कीटाणु कपड़ों में दुर्गंध का कारण हो सकते हैं। कपड़े के साथ-साथ वॉशिंग मशीन की साफ-सफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है।

हर 15 दिन में मशीन की सफाई जरूरी है। कई बार वॉशिंग मशीन में लगे रबर पर डिटर्जेंट या गंदगी जमा हो जाती है, जिससे उसमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं। बेहतर होगा कि मशीन की सफाई के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह ली जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button