main slideउत्तर प्रदेश

परीक्षा देने के बाद भी आगरा विश्वविद्यालय ने अनुपस्थिति दिखाया ,कुलपति को निस्तारित करने के लिए पत्र लिखा !

मैनपुरी विधिक सेवा प्राधिकरण में मोहम्मद हाशिम पुत्र असलम अली निवासी चौथियाना किला के पीछे ने यह कर अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया के माध्यम से वाद दायर किया कि उसने 2005 में बी ए की परीक्षा चित्र गुप्त महाविद्यालय से दी जिसका रोलनंबर 144183 नामांकन 244303 था उसने 01 अप्रैल 05 को भूगोल का द्वितीय पेपर दिया जब रिजल्ट आया तो उसे आगरा विश्वविद्यालय ने अनुपस्थिति दिखाया जब कि उसने पेपर दिया वह विश्विद्यालय में कुलसचिव से मिला उन्होंने प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी उसके आधार पर उसके उसे उतीर्ण किया उसके नम्बर 618 / 1200 आये उस मार्कशीट पर कुलसचिव के साइन किये किंतु चेकर ने साईंन नही किये उस मार्कशीट पर उसने एम ए पास किया बाद में एल एल बी कानपुर से उर्तीण किया जब मएग्रेसन लेनी लेने आगरा विश्विद्यालय गया तो उसे बी ए में अनुपस्थित बताया फिर भी उसने काफी भागदौड़ की कोई सुनवाई न हो के पर 19 नबम्बर 2020 को केस दर्ज किया कुलसचिव ,

रजिस्टार को अनेको पत्र लिखे कोई सुनवाई न होने पर अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने कुलपति आगरा विश्विद्यालय को पत्र लिखने की जज साहब से निवेदन किया जिस पर जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव प्रकाश ने 27 सितंबर को कुलपति आगरा विश्विद्यालय को मोहम्मद हाशिम की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर निस्तारण कर प्राधिकरण ने 07 अक्टूबर तारीख नियत की हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button