एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया ,दो बूँद हर बार, ताकि जीत रहे बरकरार -दुर्गा शक्ति नागपाल
आज दिनांक 28.05.2023 को सधन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ दुर्गा शक्ति नागपाल, जिला अधिकरी, बांदा द्वारा पी०पी०सी० स्थित बूथ में नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने नवजात शिशु एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप अवश्य पिलाएं, कोई भी बच्चा दवा पीने से छूटने नहीं पाय lडा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि सघन पल्स पोलियो अभियान 28 मई 2023 से 02 जून 2023 तक चलाया जायेगा, इसके उपरान्त 05 जून 2023 को बी-टीम आयोजित की जायेगी । इसके लिये जनपद में 1018 बूथ बनाये गये एवं 636 टीमों का गठन किया है जिनमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाडी व शिक्षा विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं।
वर्ष में एक बार पोलियो अभियान के भारत सरकार के अभियान के तहत बांदा जिले में भी रविवार,
28 मई, 2023 को 0-5 वर्ष के नौनिहालों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गयी। माता-पिता से अपील की गयी की दह 0-5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं। पोलियो की बीमारी से भारत मुक्त हो चुका है लेकिन पोलियो का वायरस पड़ोसी देशों में विद्यमान होने के कारण एहतियात के तौर पर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं । इसलिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष में एक बार पोलियो अभियान’ के अन्तर्गत 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का भारत सरकार का अभियान चलाया जा रहा है।
डा० संजय कुमार शैवाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 283576 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया जाना है। आप सभी जनपद वासियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीम को सहयोग दें तथा अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलाने का कष्ट करें ताकि हम अपने देश को पोलियो मुक्त रख सके ।
इस मौके पर डा० एस0एन0 मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० संजय कुमार शैवाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० मीनाक्षी, एस०एम० ओ० एन०पी०एस०पी० यूनिट, डा० विजय केसरवानी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बडोखरखुर्द डा० ति सक्सेना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन हेल्थ पोस्ट श्री गुफरान अहमद डी०एम०सी० यूनीसेफ, श्री दिगम्बर सिंह प्रतिनिधि सी०एच०ए०भाई, श्री प्रेम चन्द्र पाल यू०एच०सी० एन०यू०एच०एम० श्रीमती राम कुमारी पाल आई०ओ० पी०पी०सी० बांदा. श्री मोहित कुमार सपोर्ट स्टाफ एवं अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे । याद रखें:-