main slideउत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू

जौनपुर,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे समस्त पाठयक्रमों की सम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य टेक्निकल सेल द्वारा गुरुवार को शुरू कर दिया गया। टेक्निकल सेल के समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में समय से परीक्षा परिणाम समय से घोषित करने के लिये उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य चल शुरू हो गया है।

दो महीने में 327 मौतें  (327 मौतें)

शीघ्र ही फाइनल ईयर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा जिससे विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, सह समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ अशोक यादव, लाल बहादुर एवं सत्यम उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर मूल्यांकन कार्य की शुरुआत की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button