यूरोपीय शासकों पर हिंदुत्व ( Hinduism)को खत्म करने की कोशिश का आरोप

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत पर इस्लामिक और यूरोपीय शासन पर जमकर हमला बोला है. RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि इस्लामी शासन के दौरान देश ने अपने गौरवशाली मंदिरों, विश्वविद्यालयों और मूल्य व्यवस्था को खो दिया. वहीं, यूरोपीय शासकों ने राष्ट्रवाद, हिंदुत्व ( Hinduism) और सामाजिकता को खत्म करने का अभियान चलाया था. आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पिछले 1000 साल के स्वतंत्रता संग्राम और देश इन हमलों से कैसे बचा इन्हें याद करना जरूरी है.
अरुण कुमार ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जे. नंद कुमार की पुस्तक ‘एसडब्ल्यूए: स्ट्रगल फॉर नेशनल सेल्फहुड’ का विमोचन करते हुए कहा कि देश में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में चर्चा करने की जरूरत है. इस बात की चर्चा जरूरी है कि इस्लामिक आक्रमण से पहले यह कैसा था और यूरोपीय आक्रमण से पहले क्या था. उन्होंने कहा, ‘देश में स्मृति हानि हुई है और इसका कारण यह है कि हमने इस्लामी शासन के खिलाफ संघर्ष के दौरान विश्वविद्यालयों, मंदिरों और संपूर्ण मूल्य प्रणाली सहित अपने विभिन्न संस्थानों को खो दिया है.’