इटावा की यूटूबर अशिवि यादव का वीडियो हुआ बायरल, शिवपाल यादव ने बुलाकर किया सम्मानित
सैफई (इटावा) – इटावा की प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार / यूट्यूबर अशिवि यादव का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह थाईलैण्ड में समाजवादी पार्टी के झंडे को लेकर अभिनय कर रही है उनके अभिनय का वीडियो इतना वायरल हुआ कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन अंकुर यादव ने बुलाकर अशिवि को सम्मानित किया और पार्टी का प्रचार प्रसार करने की अपील की।
थाईलैण्ड मे समाजवादी पार्टी के झंडे को लेकर बनाई गई थी वीडियो, एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखी
इटावा की रहने वाली है यूटूबर व इंस्टाग्राम स्टार अशिवि यादव, कई वीडियो एलबम में कर चुकी काम
मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली अशिवि यादव वर्तमान में इटावा में रह रही हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का काम करती हैं इसके अलावा यूट्यूब पर भी काम करती हैं सोशल मीडिया पर अशिवि यादव के 20 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। पिछले दिनों में एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग करने के लिए अशिवि यादव थाईलैण्ड में गई थी वहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के झंडे को लेकर एक रील्स बनाई थी और इस सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई।
अब तक 1 मिलियन लोग रील्स को देख चुके है। थाईलैण्ड से लौटने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव व पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन यादव अंकुर ने अशिवि यादव को बुलावा भेजा और अपने आवास पर बुलाकर उन्हें बुके देकर के सम्मानित किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर भी मौजूद थे। इस मौके पर अशिवि यादव ने कहा कि वह सपा नेता स्व० मुलायम सिंह यादव की बड़ी प्रशंसक है शिवपाल यादव व अखिलेश यादव को अपना नेता मानती उन्होंने का अखिलेश यादव ने महिलाओं के लिए सपा सरकार में बहुत कार्य किए हैं महिलाओं को आगे बढ़ाने में समाजवादी पार्टी का योगदान है इसलिए वह समाजवादी पार्टी की समर्थक हैं।
इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इंस्टाग्राम कलाकार समाजवादी पार्टी को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पूरे विश्व में पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे है। यह सभी बधाई के पात्र है।