बडी खबरें
ग्राम हिंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी क्लब की स्थापना
प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया):ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्री अंशुल चौहान में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अवगत कराया कीं आज ब्लॉक थानाभवन की दो अलग अलग ग्राम पंचायतों ग्राम महावतपुर व ग्राम हिंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी क्लब की स्थापना की गई। उन्होंने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत किशोरियों में खेल, स्वास्थ व जागरूकता को बढ़ावा देनें व बालिका के जन्म पर हर्षोल्लास मनाने के लिए किशोरी क्लबों की स्थापना की जाती है, इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पंचायत घर/सचिवालय/आंगनवाड़ी केंद्र में ढोल, कैरम बोर्ड, लुडो, चेस आदि मनोरंजन व खेल के समान रखे जाते है।
कन्या जन्मोत्सव पर ढोल बजाकर हर्षोल्लास मनाया जाता है और खेल का सामान गाँव की किशोरियों के लिए रखा जाता है ताकि उनमें खेल के प्रति रुचि पैदा हो और उनके स्वास्थ में वृद्धि हो। अंशुल चौहान ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 10 ग्राम पंचायतों में जिसमें जलालपुर, बलवा, डुंडूखेड़ा, ख़ंदरावली,अकबरपुर सुनेठी, भूरा, कैडी, बनतीखेड़ा, सांपला व पुरमाफ़ी और इस वित्तीय वर्ष भी आज दो ग्राम पंचायतों सहित तक 10 ग्राम पंचायतों हिंड, महावतपुर, भैंसवाल, सिम्भालका, बुटराडी, हाथीकरौदा, राझड, पिंडौरा,पेलखा व खेड़ी ख़ुशनाम में किशोरी क्लब की स्थापना हो चुकी है,इस वित्तीय वर्ष आठ ओर ग्राम पंचायतों में किशोरी क्लब की स्थापना की जाएगी।आज प्रोबेशन विभाग की तरफ़ से मंजु चौधरी ने दो अलग अलग ग्राम पंचायतों में किशोरी क्लब की स्थापना की तथा आयोजन में उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं व अन्य आगंतुकों को महिला सशक्तिकरण व जागरूकता के संबंध में प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बाल सेवा योजना,रानीलक्ष्मी बाई योजना,स्पॉन्सरशिप योजनाओं व महिलाओं व बच्चों के लिए गठित विभिन्न इकाइयों जैसे बाल कल्याण समिति ,वन स्टॉप सेंटर,ज़िला बाल संरक्षण इकाई,चाइल्ड हेल्प लाइन इत्यादि के विषय में विस्तार से अवगत कराया।