main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Epicenter of The Earthquake : भूंकप के झटकों से हिला दक्षिणी ईरान, जाने कितने लोगों की हुई मौत

तेहरान। Epicenter of The Earthquake : भूंकप के झटकों से हिला दक्षिणी ईरान, जाने कितने लोगों की हुई मौत… दक्षिणी ईरान में शनिवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था। गांव के पास बचाव दल तैनात किए गए हैं।

Epicenter of The Earthquake : 5 लोगों की हुई मौत, 44 घायल

होरमोजगान प्रांत के इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं। इलाके में तड़के भी भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इमारतें और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। चैनल ने बताया कि भूकंप कई पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया।

Weekly Transition : भारत में कोरोना संक्रमण के 17,092 नए मामले, जाने पूरी खबर

इस इलाके में हालिया सप्ताह में भूकंप के कई मामूली झटके आ चुके हैं। इससे पहले नवंबर में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

SpiceJet’s emergency landing : स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जाने पूरी खबर

ऐतिहासिक शहर बाम में 2003 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 26,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2017 में पश्चिमी ईरान में आए 7 तीव्रता के भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 9,000 से अधिक घायल हो गए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button