अयोध्या

पर्यावरण संरक्षण सभी के दायित्व : प्रो. एस.एस. मिश्र -सिविल इंजीनियरिंग विभाग में “एक पेड़ विश्वविद्यालय के नाम“ पर फेयरवेल की थीम

अयोध्या -:  डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इस वर्ष फेयरवेल समारोह को एक विशेष सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश के साथ  मनाया गया। समारोह का थीम रखा गया दृ “एक पेड़ विश्वविद्यालय के नाम“, जिसके अनुसार हर पास आउट छात्र ने एक पौधा रोपित किया और उसे अपने जूनियर को सौंपा जिससे उसकी देखभाल सुनिश्चित की जा सके। संस्थान के निदेशक प्रो एस एस मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में इस प्रेरणादायी पहल की शुरुआत महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की विश्वविद्यालय यात्रा के पश्चात हुई “एक पेड़ माँ के नाम“ योजना की शुरुआत चंदन के पौधे को रोपित कर किया था ।

पर्यावरण संरक्षण सभी के दायित्व से जुड़ा है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग उसी भावना से प्रेरित होकर “ एक पेड़ विश्वविद्यालय के नाम “ की  यह अनूठी परंपरा  की शुरुआत  की है।
अब से प्रत्येक वर्ष फेयरवेल के अवसर पर अंतिम वर्ष के छात्र एक-एक पेड़ लगाएंगे और तीसरे वर्ष के छात्रों को उसकी जिम्मेदारी सौंपेंगे।  इस परंपरा से न केवल पेड़ की देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी, बल्कि विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच एक भावनात्मक संबंध भी विकसित होगा।

निदेशक प्रो. एस. एस. मिश्र ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जिम्मेदारी और संस्थान के प्रति श्रद्धा का सुंदर उदाहरण है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों में इंजीनियर अमित सिंह, इंजीनियर कन्हैया लाल पांडे, प्रिंस पोद्दार, डॉ नवीन पटेल ने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह परंपरा न केवल परिसर को हरा भरा बनाएगी, बल्कि आने वाले वर्षों में छात्रों को प्रकृति और विश्वविद्यालय से जुड़ाव की गहरी भावना भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर छात्रों में प्रतीक्षा सिंह पारूल चौधरी सौरभ जयसवाल अर्पित यादव दिवाकर त्रिपाठी विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में  छात्र उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button