दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जुबानी जंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी एंट्री

भोपाल:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर आपस में भिड़ गए हैं। इस बार दोनों के जुबानी जंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी एंट्री हुई है। दरअसल, शुक्रवार को उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा न हो। जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया उस समय राजा.महाराजा बिक गए थेए लेकिन दलित और गरीब विधायक हमारे साथ रहे थे।
प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह मिलते ही मतदाताओं के पास पहुंचने लगे प्रत्याशी !
इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम को ट्वीट किया कि. हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश.विरोधी और मध्यप्रदेश के बंटाढार, भारत में पैदा ना हो। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी में घमंड इतना कि कहते हैं कि मैं गाड़ी में बैठा कर दूसरी पार्टी में छोड़ आऊंगा। कोई भी खुद्दार यह कैसे बर्दाश्त करता। मिलने जाए तो कहते थे चलो.चलो…..आखिर कितने अपमानित होते। और एक बात मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि अगर वह गलत लोग होते तो जनता उनको हजारों वोटों से कैसे जिताती, जो कांग्रेस में रहकर 1000.2000 वोटों से जीते थे, वे भाजपा में आकर 50.60 हजार वोटों से जीते। कमलनाथ जी का अहंकार इतना बड़ा था कि जब सिंधिया जी ने कहा कि हम सड़कों पर उतरेंगे तो कहा उतर जाओ।