उद्यमियों को उद्योगों के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो -: जिलाधिकारी

मैनपुरी 24 अगस्त, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु की बैठक में कहा कि उद्यमियों को उद्योगों के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उद्यमियों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए। बैंकसर् जन कल्याणकारी, लाभाथीर्परक योजनाओं में प्रेषित पत्रावालियों को स्वीकृत कर ऋण वितरण करें ताकि लाभार्थी अपना स्वतःरोजगार स्थापित कर स्वावलाम्बी बन सकें।
श्री सिंह ने एकल मेज व्यवस्था की समीक्षा
उन्होनें समीक्षा के दौरान पाया कि मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 70 के सापेक्ष 83 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए। जिनमे से बैंकों द्वारा 26 प्राथर्ना पत्र स्वीकृत कर 14 पर ऋण वितरण किया गया। अभी विभिन्न बैंकों में 33 पत्रावलियों स्वीकृति हेतु अवशेष है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम के अन्तगर्त भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष 125 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए। जिनमे से बैंकों द्वारा 43 प्राथर्ना पत्र स्वीकृत कर 22 पर ऋण वितरण किया गया, विभिन्न बैंकों में 37 पत्रावलियां स्वीकृत हेतु लम्बित हैं, एक जनपद-एक उत्पाद में वाषिर्क लक्ष्य 40 के सापेक्ष 159 पत्रावलियां बैंकों को पे्रषित की गयी जिसमें से 10 पत्रावलियो पर ऋण स्वीकृत किया गया 07 पर ऋण वितरित किया गया। अभी विभिन्न बैंक शाखाओं में 96 पत्रावलियां स्वीकृत हेतु लंबित हैं।
श्री सिंह ने एकल मेज व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पाया कि अब तक 1029 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिनका शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है।vबैठक में एक जनपद-एक उत्पाद में चयनित जनपद का धान एवं तारकशी प्रोडक्ट पर चर्चा हुयी। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उद्योग बंधु, व्यापार बंधु की बैठक में जो भी निणर्य, निर्देश दिए गए हैं, उनका गंभीरता से अनुपालन करें। बैठक में उप निदेशक एम.एस.एम.ई. बृजेश यादव ने उद्यमियों का आव्हान करते हुये कहा कि जैड सटिर्फिकेशन के लिए आगे आयें और अपनी फर्म का पंजीकरण करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त जीएसटी. उत्तम तिवारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र भारती, अधिशाषी अभियंता विद्युत मागेन्द्र कुमार, उद्यमी अमित अग्रवाल, विनय गुप्ता, अजय दुबे, लक्ष्मी नारायण तापड़िया, अशोक कुमार चिब, घनश्याम दास गुप्ता, अनिल दीक्षित आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने किया।