ENG vs NZ Test Series : सिर में चोट के कारण बाहर हुए जैक लीच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लार्ड्स टेस्ट के पहले दिन झटका लगा है। दरअसल जैक लीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें मैच के छठे ओवर में फील्डिंग के दौरान सिर में चोट आई थी। इस दौरान उन्हें दर्द में देखा गया और उसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए।
कनकशन नियम के तहत सिर में चोट लगने के बाद यदि कोई खिलाड़ी बाहर जाता है या फिर मैच में आगे नहीं खेल पाता है तो टीम को सब्सीच्यूट लेने का अधिकार है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि गेंदबाज चोटिल हुआ है तो गेंदबाज और बल्लेबाज चोटिल हुआ है तो बल्लेबाज को ही आप सब्सीच्यूट के रूप में शामिल कर सकते हैं।
मैट पार्किंसन करेंगे रिप्लेस-
जैक लीच इस मैच में एक भी गेंद नहीं कर पाए थे और छठे ओवर में बाउंड्री को रोकने के दौरान उन्हें यह चोट आई। इंग्लैंड टीम में उनके स्थान पर लेग-ब्रेक गेंदबाज मैट पार्किंसन को शामिल कर लिया है जो मैंचेस्टर से लार्ड्स के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द से जल्द टीम से जुड़ जाएंगे। पार्किंसन की बात करें तो उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में 24 विकेट हासिल किए थे।
Moto e32s लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि “फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लगने के बाद जैक लीच में कनकशन के लक्षण हैं, “कनकशन दिशानिर्देशों के अनुसार, वो इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।” आपको बता दें कि 2019 एशेज के बाद वो वापसी कर रहे थे।