main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Enforcement Directorate : चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी का 5,551 करोड़ का डिपोजिट किया जब्त, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Enforcement Directorate : चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी का 5,551 करोड़ का डिपोजिट किया जब्त, जाने पूरी खबर प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी पर शिकंजा कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को भारतीय विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के आरोप में ‘जब्त’ किया गया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जियोमी टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी को शाओमी के नाम से भी जाना जाता है। यह कंपनी देश में एमआई ब्रांड नाम मोबाइल फोन वितरक के तौर पर जानी जाती है।

Enforcement Directorate : चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी पर कसा प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजाय

प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि शाओमी चीन के जियोमी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी के बैंक खातों में मौजूद 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक फरवरी में चीनी कंपनी की ओर से विदेश भेजे गए कथित अवैध रकम के संबंध में कंपनी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ने जांच शुरू की थी। छानबीन के प्राथमिक आंकलन के पश्घ्चात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से संबंधित धाराओं के तहत कंपनी के धन की जब्ती की गई है।

Azam Khan : सीतापुर जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी, जाने क्या हुआ?

रिपोर्ट के मुताबिक जियोमी (शाओमी) ने भारत में साल 2014 से अपना परिचालन शुरू किया और अगले साल से पैसा भेजना शुरू कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक कंपनी ने रायल्टी की आड़ में 5,551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा तीन विदेशी संस्थाओं को भेजा। इन संस्थानों में जियोमी (शाओमी) समूह की इकाई भी शामिल है। आरोप है कि जियोमी इंडिया की ओर से रायल्टी के नाम पर भारी भरकम राशि चीनी कंपनी की मातृ संस्थाओं के निर्देश पर भेजी गई थी। ईडी ने कहा कि जियोमी समूह की संस्थाओं के अंतिम लाभ के लिए भी अन्य दो असंबंधित अमेरिकी संस्थाओं को राशि भेजी गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button