main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

Enforcement Directorate Inquiry : सोनिया गांधी से ईडी ने कि ढाई घंटे तक पूछताछ, जाने फिर क्या हुआ…

नई दिल्ली। Enforcement Directorate Inquiry : सोनिया गांधी से ईडी ने कि ढाई घंटे तक पूछताछ, जाने फिर क्या हुआ…… कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरे दिन की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली। वहीं पूछताछ के खिलाफ पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चैक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार न तो चर्चा कर रही है, ना बोलने दे रही है। कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोकने पर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Enforcement Directorate Inquiry : ईडी आफिस से बाहर निकलीं सोनिया गांधी

उन्होंने कहा कि ये आवाज कुचलने की कोशिश है। केंद्र एजेंसी के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है। राष्ट्रपति भवन जाने से रोकने पर राहुल गांधी विजय चैक के पास धरने पर बैठ गए हैं। राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि इन सांसदों को कहीं अज्ञात जगहों पर पुलिस ले जा रही है।

Enforcement Directorate Inquiry : ढाई घंटे तक चली पूछताछ

कांग्रेस के ये सभी सांसद पार्लियामेंट से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है। हमें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है।

Kashmiri Pandits : मंत्री नित्यानंद राय ने कहा: 5,502 कश्मीरी पंडितों को दी गई नौकरी, जाने पूरी खबर

हालांकि, दफ्तर के बाहर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इशारे पर कांग्रेस को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है। संसद सत्र चलने की वजह से प्रदर्शन करने पर रोक मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Enforcement Directorate Inquiry : विजय चैक पर पुलिस ने राहुल समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया

अजय माकन कांग्रेस महासचिव – कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और आप उसके नेताओं को सत्याग्रह के लिए राजघाट जाने से रोक रहे हो। लोकतंत्र में जिस दिन एक पहिया उलट गया, उस दिन लोकतंत्र नहीं बचेगा। संबित पात्रा, भाजपा प्रवक्ता – कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर ड्रामा कर रही है। भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार जीरो टालरेंस अपना रही है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसा कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button