अमरनाथ यात्रा की कड़ी सुरक्षा के बीच कुलगाम में मुठभेड़ जारी
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि जिला कुलगाम के पत अखिरन मीर बाजार इलाके में ऑपरेशन जारी है। इस बीच एक आतंकी को मार गिराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कुलगाम के पति अखिरन मीर बाजार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
द्विपक्षीय बातचीत में नीली अर्थव्यवस्था व सागर आधारित नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विषयों पर चर्चा हुई
बता दें, आज ही जम्मू से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ है। सुरक्षाबलों समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अभी खबर आ रही है कि पहला जत्था नूनवान आधार शिविर में पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को भव्य स्वागत किया।