बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर

जम्मू/श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (encounter) के श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी। ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े हुए थे। इससे पहले 25 सितंबर को भी कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने दो आतंकियों (encounter) को मार गिराया था। यह कार्रवाई LOC टेकरी नार के पास की गई था।

12 सितंबर को हेफ शिरमल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया। एनकाउंटर में सेना का एक जवान और 2 नागरिक भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों आतंकी बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी अबु हुरैरा के रूप में हुई है, जो ए कैटेगरी का आतंकी था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button