प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय
सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़

अनंतनाग. (Encounter) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के तेंगपो गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जोकि अभी भी जारी है.एक पुलिस अधिकारी ने बताया सुरक्षा बलों(Encounter) ने दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद देर रात घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मार गिराए हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. इस बीच दो और आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के जवाब में सोमवार की सुबह दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.