पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गाजियाबाद । सिहानी (Encounter) गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर थर्ड में उद्यमी के घर में 7 अक्टूबर को डकैती डाली गई थी। बदमाशों ने मां-बेटी के मुंह पर टेप लगाकर करीब 24 लाख रुपए के नगदी-जेवरात लूट लिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी। उसकी पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई। सुधीर ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव बिरौड़ी (Encounter) का रहने वाला है।
व्यक्ति ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और फरार हो गया। तुरंत वायरलैस पर शहरभर की पुलिस को अलर्ट किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बाइक सवार शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 4 बजे हमदर्द चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सफेद रंग की मोटरसाइकिल सवार शख्स को रुकने का इशारा किया। गाजियाबाद पुलिस से डकैती के मामले में 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। एनकाउंटर में हेड कॉन्स्टेबल इरफान की दाहिनी बाजू में भी गोली लगी है।