
इमरान हाशमी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। ये अलग बात है कि ज्यादातर लोग उन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से ही जानते हैं। हाल के दिनों में उन्होंने ये छवि तोडऩे की कोशिश भी की है। वह अलग-अलग मिजाज की फिल्मों को साइन कर रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि उनके खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है। वह फरहान अख्तर की अगली फिल्म में सैनिक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने एक मिलिट्री ड्रामा फिल्म साइन कर ली है, जिसे फरहान और रितेश सिधवानी मिलकर बनाएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म का शीर्षक ग्राउंड जीरो रखा गया है। इसमें पहली बार इमरान सैन्य अधिकारी की वर्दी में पर्दे पर नजर आएंगे।
इस फिल्म में वह एक खतरनाक मिशन और ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिखने वाले हैं। उन्हें संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जाएगा। जल्द इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के निर्देशन का काम मराठी फिल्ममेकर तेजस विजय देवस्कर संभालने वाले हैं। तेजस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म छतरीवाली से बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में रकुल प्रीत एक कॉन्डम टेस्टर का बोल्ड किरदार निभा रही हैं। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे। अब देखना है कि तेजस की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। हालिया फिल्मों में इमरान फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
जाह्नवी कपूर ने बवाल की शूटिंग पूरी की
उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म चेहरे को दर्शकों ने नकार दिया था। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए थे। इमरान की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म डाइबुक पिछले साल रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी दर्शकों को रास नहीं आई। इससे पहले उनकी फिल्म मुंबई सागा आई थी, जो फ्लॉप हो गई थी। जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की टाइगर 3 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। इमरान साउथ फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनका नाम अक्षय कुमार की आगामी फिल्म सेल्फी से भी जुड़ चुका है।
यह फिल्म अगले साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इमरान की पहली फिल्म फुटपाथ हिट नहीं रही, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म मर्डर ने उन्हें रातों-रात स्टार बना डाला। मल्लिका शेरावत के साथ फिल्माए गए उनके किसिंग सीन इस फिल्म की हाइलाइट रहे। इसी फिल्म के बाद इमरान को सीरियल किसर कहा जाने लगा।