सशक्तीकरण विभाग मंत्री गाजियाबाद, बुलन्दशहर एवं मुजफ्फरनगर के दौरे पर…
लखनऊ: 24 जून ,( आशिया खातून ) – उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेन्द्र कश्यप कल 25 जून को गाजियाबाद, बुलन्दशहर एवं मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्य कार्यक्रम के अनुसार श्री कश्यप प्रातः 10 बजे जनपद बुलन्दशहर के सर्किट हाउस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय प्रगति एवं दोनों विभागों की 100 दिन की कार्ययोजनाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
श्री कश्यप अपराह्न 02 बजे जनपद मुजफ्फरगनर के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के पश्चात श्री कश्यप जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात श्री कश्यप मंत्री आवास संजय नगर गाजियाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे।
वर्ल्ड एक्वेटिक्स Championship में तैरते समय बेहोश हुईं अनिता अल्वारेज !