main slideउत्तर प्रदेश

विश्व बैंक की सहायता से संचालित प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना में आगरा, मथुरा में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर कराये गये उपलब्ध -जयवीर सिंह

लखनऊः 14 सितम्बर, 2022 – उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा है कि विश्व बैंक की सहायता से एक अनोखी उ0प्र0 प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना में प्रदेश के 04 प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों-आगरा, ब्रज, सारनाथ एवं कुशीनगर के अंतर्गत पर्यटन विकास संबंधी गतिविधियों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सृजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्मारकों, स्थलों पर स्थानीय लोगों के आर्थिक, सामाजिक स्तर के उत्थान तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जनपद आगरा में 26.47 करोड़ रूपये की लागत से कछपुरा एवं मेहताबबाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया है।

इसके अलावा जनपद मथुरा में 26.91 करोड़ रूपये की लागत से श्री बाकेबिहारी जी मंदिर क्षेत्र वृन्दावन का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा कराया गया। इसी प्रकार जनपद मथुरा में 12.77 करोड़ रूपये की लागत से श्री बाकेबिहारी जी मंदिर क्षेत्र, वृन्दावन की चिन्हित 22 गलियों में ओवरहेड बिजली की लाइनों को भूमिगत कराया गया।

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, काशी, कुशीनगर तथा गोरखपुर आदि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटन विकास की योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन स्थलों को नये सिरे से सजाया एवं संवारा जा रहा है। इन स्थानों पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी सालभर आते जाते रहते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए सड़कों आदि को दुरूस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा निवेशकों की पर्यटन के क्षेत्र में निवेश में काफी रूचि के मद्देनजर कई नई परियोजनायें संचालित किये जाने की तैयारी की गयी है। इनमें बुन्देलखण्ड के पुराने किले, महल, गढ़ी, दुर्ग आदि शामिल हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button