बडी खबरें
मैंनपुरी में नोडल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में रोजगार मेले का सफल आयोजन पूर्ण हुआ

मैनपुरी , नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संजय सगर की अध्यक्षता में Hero motocorp limited. नीमराना राजस्थान द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तगर्त 13 मार्च को सामूहिक विवाह कायर्क्रम आयोजित किये जायेंगे
जिसमें जनपद एवं जनपद के बाहर से लगभग 70 महिला एवं पुरूष अभ्यथिर्यों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से कम्पनी के एचआर संदीप चैहान द्वारा लिखित एवं मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से कुल 37 अभ्यथिर्यों (17 महिला एवं 20 पुरूष) का चयन 16513 रू. प्रतिमाह मानदेय पर रोजगार हेतु किया गया। कैम्पस के सफल आयोजन हेतु संस्थान के कमर्चारी अनुदेशक, प्लेसमेंट प्रभारी पवन मलिक, अनुदेशक शैलेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह गौर, सुपनेश शिशिक्षु ने पूर्ण सहायोग किया।