uncategrized

26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करें कर्मचारी, AIR INDIA का फरमान

नई दिल्ली। TATA समूह के स्वामित्व वाली AIR INDIA की 2 प्रमुख हाउसिंग कॉलोनियां हैं- एक दिल्ली में और दूसरी मुंबई में। हालांकि इसने अपने कर्मचारियों से 26 जुलाई तक सरकारी आवासीय कॉलोनियों को खाली करने को कहा है। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी मिली। टाटा समूह ने गत वर्ष आठ अक्टूबर को एअर इंडिया की बोली जीती थी लेकिन विनिवेश के नियमों के अनुसार, एयरलाइन की ‘नॉन-कोर सम्पत्तियां जैसे कि आवासीय कॉलोनी का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा। AIR INDIA की 2 बड़ी आवासीय कॉलोनियां हैं- एक दिल्ली में और दूसरी मुंबई में।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP की बड़ी बैठक, Amit Shah और J. P. Nadda ने बनाई रणनीति

एयरलाइन द्वारा 18 मई को जारी एक आदेश में कहा गया, ”हमें एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआई एएचएल) से 17 मई 2022 को जारी E-mail प्राप्त हुआ है जिसमें हमसे कहा गया है कि हम AIR INDIA स्पेसिफिक अलटरनेटिव मेकनिज्म के निर्णय के अनुरूप निवासियों को 26 जुलाई तक कंपनी द्वारा दी गई आवासीय सुविधा छोडऩे के लिए कहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button