main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंमनोरंजनराज्यलखनऊ

Emperor Prithviraj : टैक्स फ्री हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, जाने क्या बोलें सीएम योगी

लखनऊ। Emperor Prithviraj : टैक्स फ्री हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, जाने क्या बोलें सीएम योगी.. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास से लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म है। पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों समेत लोकभवन आडिटोरियम में देखा।

Money Laundering : सत्येंद्र जैन राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री योगी ने मुक्त कंठ से इस फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि इतिहास का भी आईना है। राष्ट्र निर्माण के लिए इस तरह की फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है। अक्षय कुमार ने भी सभी का आभार जताया और कहा कि आपने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) जिस मन से इस फिल्म को देखा उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Emperor Prithviraj : मुख्यमंत्री योगी बोले: लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म

अक्षय कुमार ने कहा कि समय-समय पर बालीवुड में फिल्मों का फ्लेवर बदलता रहता है। इस समय राष्ट्रभक्ति की फिल्मों का फ्लेवर चल रहा है। अभी ऐसे और भी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। उन्होंने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी कहा कि वर्ष 2014 के बाद से वह लगातार इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है।

Kulgam : कश्मीर में फिर आतंकियों की कायराना हरकत, जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म हमारे इतिहास का झरोखा है। इसमें उत्तर प्रदेश के कई स्थानों का वर्णन है। उन्होंने खासतौर से कन्नौज का जिक्र किया और चुटकी भी ली कहा कि कन्नौज इत्र और गोबर अब दोनों के लिए जाना जा रहा है। फिल्म में कन्नौज का भी महत्वपूर्ण जिक्र है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button