सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों को भावभीनी विदाई !
गोरखपुर -: पूर्वाेत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ द्वारा रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में संघ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 31 दिसम्बर 2024 को सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में संघ के निवर्तमान अध्यक्ष उप मुख्य इंजीनियर श्री कृष्ण सिंह, सहायक इंजीनियर श्री राजेन्द्र सिंह, सहायक दूरसंचार इंजीनियर श्री एस.एन. चौधरी, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री एस.पी. सिंह सम्मिलित थे।
पूर्वाेत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ के महासचिव एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक श्री पवन कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। पूर्वाेत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जय प्रकाश सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के आगामी जीवन हेतु शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री रविंदर मेहरा, सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात श्री मुकेश सिंह, विधि अधिकारी श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री संजय मिश्र, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुभाष यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।