क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
जौनपुर ( शम्भू ) – क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के स्थानांतरण पर जौनपुर कोटेदार संघ द्वारा उनका भव्य विदाई समारोह किया गया, जिसमें समस्त दुकानदारों ने एक स्वर से श्री वर्मा जी के साढें 5 साल के कार्यकाल की तारीफ की एवं उन्हें भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी एवं पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष दयाशंकर निगम द्वारा श्री वर्मा जी को स्मृतिं चिन्ह एवं अंगवस्त्रम दे कर के सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
समारोह में नगर के ओमप्रकाश सिंह, पारसनाथ गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता, गुड्डू आदिल, जानी, संतोष, कुमार यादव, इशान्त जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, हर्ष सिंह सहित सभी दुकानदार उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन कोटेदार संघ के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जायसवाल एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक जायसवाल कोषाध्यक्ष कोटेदार संघ का बहुत योगदान रहा।