राज्य

सेना के हेलीकॉप्टर की खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग(सेना के हेलीकॉप्टर)

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले में गांव शादीपुर के बेहद करीब भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर मंडराते हुए नजर आया. यह नजारा देखने के बाद गांव वासियों में अफरा-तफरी का माहोल बन गया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता हेलीकॉप्टर  (सेना के हेलीकॉप्टर) गांव के खेतों में उतर गया और उसमें से भारतीय सेना के जवान बाहर आ गए.

मौके पर लोगों के भारी जमावड़े को देख सेना के जवानों ने लोगों को दूर रहने का इशारा किया. उनके साथ आए एक मैकेनिक ने हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया. दरअसल, यह एक इमरजेंसी लैंडिंग थी, जिसके चलते सेना को अपना हेलीकॉप्टर खेतों में उतारना पड़ा. करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर खेतों में खड़ा रहा और स्थानीय लोग अपने मोबाइल कैमरों से हेलीकॉप्टर की वीडियो बनाते रहे.

नजारे को देखने के लिए बच्चों और बड़ों में कौतूहल का माहौल बना रहा.
यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में भनक लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को हेलीकॉप्टर में उचित दूरी को बनाए रखने के लिए सेना का सहयोग करते नजर आई. करीब एक घंटे बाद सेना के हेलीकॉप्टर ने ठीक होकर फिर से उड़ान भर ली, मगर इस नजारे को देखने के लिए बच्चों और बड़ों में कौतूहल का माहौल बना रहा.

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button