एलन मस्क ने सपना होने जा रहा साकार,सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप को किया जा रहा है लॉन्च
स्पेसएक्स :मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने का एलन मस्क ने सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए वो लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस बीच मस्क की कंपनी स्पेसएक्स आज बड़ा कारनामा करने जा रही है. वह दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप को लॉन्च करेगी. यह स्टारशिप रॉकेट अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले किसी अन्य व्हीकल से अधिक शक्तिशाली है.
आजम खान को फिर लाया गया सर गंगाराम हॉस्पिटल, हालत बिगड़ी
एलन मस्क का सपना है कि साल 2029 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजा जाए और वहां पर बस्ती बसाई जाए. यही वजह है कि संयुक्त स्टारशिप और सुपर हेवी की पहली टेस्ट फ्लाइट तैयार है,जोकि 395 फीट लंबा ‘120 मीटरद्ध है’ नासा ने 2025 में आर्टेमिस 3 मिशन पर उपयोग किए जाने वाले मून लैंडर एस्ट्रोनॉट बनने के लिए स्टारशिप को चुना है. यह अब तक बनाए गए रॉकेट सबसे ऊंचा है. इसमें स्पेसएक्स के 33 शक्तिशाली रैप्टर इंजन हैं. ये 16 मिलियन पाउंड का थ्रस्ट जनरेट करेंगे, जो अपोलो एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा तक ले जाने वाले सैटर्न ट से कहीं अधिक है. स्टारशिप को पूरी तरह से दोबारा इस्तेमाल करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. स्पेसएक्स ने बताया है कि लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण किया जाएगा.