main slideअंतराष्ट्रीय

TWITER के मालिक बनते ही ELON MUSK‘ ने किया ट्वीट-THE BIRD IS FREED

ट्विटर का मालिक बनते ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने खास अंदाज में ट्वीट कर बड़ी दस्तक दी है. मस्क ने ट्वीट किया अब चिड़िया मुक्त हो गई  एलन मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण करते ही सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को टर्मिनेट कर हेडक्वार्टर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बैंकों से कर्ज लेकर पूरी की ट्विटर की डील

पराग अग्रवाल के साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी  नेड सेगल, लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे को भी ट्विटर से निकाल दिया गया है. हालांकि, इस पूरे मसले पर ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

मस्क ट्विटर पर कर सकते हैं बड़ा बदलाव

एलन मस्क जिस तरह से अब खुलकर ट्विटर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं, वो आने वाले समय में ट्विटर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है. गुरुवार को ही एक सिंक के साथ ट्विटर के ऑफिस में कदम रखने और ‘Entering Twitter HQ – let that sink in! ट्वीट से मस्क ने संकेत दे दिया था कि वो बड़े बदलाव करने जा रहे हैं.

Elon Musk en-twiter
                      Elon Musk en-twiter

क्यों किया गया पराग अग्रवाल को टर्मिनेट

बता दें कि मस्‍क और पराग की अदावत तब से चल रही थी जब से एलन मस्क की ओर से ट्विटर के लिए बोली लगाई गई थी. एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद पराग अग्रवाल ने कई तीखे बयान दिए थे.

पराग अग्रवाल ने एलन मस्क के ट्विटर डील की घोषणा के तुरंत बाद कर्मचारियों से टाउनहाल में कहा था, कंपनी का भविष्य अब अंधेरे में हैं, पता नहीं यह किस दिशा में जाएगी.  पराग के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या ट्विटर से उनकी छुट्टी हो जाएगी और अब हुआ भी ऐसा ही. शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को आखिरकार एलन मस्क ने ट्विटर डील पूरी की और एक्शन मोड में आते ही सबसे पहले पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

मस्क ने इस वजह से खरीदा ट्विटर

मस्क ने ट्वीट में कहा था कि हमने इस प्लेटफॉर्म से डील इसीलिए भी की है ताकि आने वाली पीढ़ी को कॉमन डिजिटल स्पेस मिल सके. मस्क ने कहा था कि, यहां कई विचारधारा के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें.  मस्क की आशंका है कि आगे चलकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स लेफ्ट और राइट विंग के समर्थकों के बीच बंट जाएगा. इससे नफरत फैलेगी. इस वजह से वे ट्विटर को खरीदना चाहते थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button