main slide

400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से पांच मोहल्लों के सैकड़ों घरों में विद्युत आपूर्ति ठप !

विचार सूचक -(राजू गोस्वामी ) बिंदकी – फतेहपुर – रात को 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से पांच मोहल्लों के सैकड़ों घरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जिससे उमस भरी गर्मी में लोग रात में बेहाल हो गए वही सुबह पानी की भारी किल्लत रही लोग दूर लगे हैंडपंप से पानी लाते दिखाई दिए। देर शाम को नया ट्रांसफार्मर आया जिसको विद्युत विभाग द्वारा लगाना शुरू किया गया नगर के मोहल्ला गांधी चौराहे के समीप लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर गुरुवार की रात करीब 3:00 बजे अचानक धू-धू कर जल गया ट्रांसफार्मर जलने से नगर के बजाजा गली किराना गली सर्राफा बाजार बरतन बाजार व गांधी चौराहे के सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई जिससे लोग रात में ही उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए जिन घरों में इनवर्टर लगे थे |

वह कुछ देर तक चलते रहे वही जिन लोगों के पास जनरेटर का इंतजाम था उन्होंने जनरेटर से अपने घरों की बिजली जलाई और पंखे कूलर चलाएं वहीं जिन लोगों के पास इनवर्टर याद जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी वह लोग घरों की छतों में पहुंचकर हाथ के पंखे चलाते नजर आए विद्युत आपूर्ति होने के कारण शुक्रवार की सुबह से पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया क्योंकि अधिकांश घरों में समरसेबल या टुल्लू पंप द्वारा घरों में पानी भरते हैं लेकिन बिजली के अभाव में पानी नहीं भर पाए मजबूरन लोगों को दूर लगे हैंडपंप से पानी लाना पड़ा विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को शाम 6:00 बजे तक पूरी तरह से बंद रहे वहीं शाम 6:00 बजे नया ट्रांसफार्मर आया और विद्युत विभाग के लोगों ने उसको लगाना चालू किया इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक राम जी विश्वकर्मा ने बताया कि देर शाम 6:00 बजे ट्रांसफार्मर आया है अब देर तक लग पाएगा देर रात को ही विद्युत आपूर्ति चालू हो पाएगी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button