बडी खबरें

विद्युत विभाग ने लगाया एक मुश्त समाधान योजना के पंजीकरण के लिए कैंप

बिछवां:विद्युत विभाग ने ओ टी एस, एक मुश्त समाधान योजना के पंजीकरण के लिए कस्वा बिछवां स्थित पंचायत घर पर कैम्प लगाकर लोगों को ओ टी एस योजना का लाभ लेने के लिए होने वाले फायदे की जानकारी दी। कैम्प में उपभोक्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज पर तैनात जेई देवेन्द्र कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह इस योजना का लाभ उठायें और योजना का फायदा उठाने के लिए पंजीकरण करायें ताकि योजना का लाभ मिल सके और विद्युत बिल जमा करने में छूट मिल सके। उन्होंने कहा कि आप लोग समय से बिल जमा करें तो विभाग को फायदा होगा और विद्युत सप्लाई भी सही चलेगी। कैम्प में समाचार लिखे जाने तक लगभग पचास विद्युत उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया था। इस अवसर पर जे ई देवेन्द्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अनिल कुमार, रनवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button