बसपा जौनपुर सांसद प्रत्याशी श्री कला धनन्जय का चुनावी जनसम्पर्क,मतदाताओ का मिल रहा भरपूर समर्थन
जौनपुर- लोकसभा जौनपुर क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सर्वसमाज के साथ संवाद स्थापित किया। इन स्थानों में लेदुका, मसनपुर, घनश्यामपुर, रामनगर, शाहपुर, दुधौड़ा, मेढ़ा, बहरीपुरकला, तियरा, मल्लूपुर, लालगंज, सिंगरामऊ, ढेमा, बबुरा, सरोखनपुर, उदपुर गेलहवां और बदलापुर खुर्द शामिल हैं। श्रीकला धनंजय सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। गांव की आम जनता से लेकर प्रबुद्ध वर्ग तक एक स्वर में श्रीकला धनंजय को समर्थन देते नजर आये।
राष्ट्रवादी ताकतों को जिताने के लिए अधिवक्ता बंधुओ से अपील – प्रशांत सिंह अटल
श्रीकला धनंजय ने अपने जनसंपर्क के दौरान समाज के विकास और समृद्धि के लिए गांव गांव बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने और उनकी उपलब्धता और गुणवत्ता को बेहतर बनाने की बात की। हर क्षेत्र की जनता श्रीकला धनंजय सिंह के साथ जुड़ती नजर आती है। साथ ही लग रहा है कि इस चुनाव में लोकसभा की आम जनता जाति और धर्म के बंधन को तोड़कर अपना पसंदीदा सांसद बनाने जा रही है।
श्रीकला जनता से संवाद करते हुए कहती हैं समाज का हर वर्ग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। युवाओं के लिए ना नौकरी है ना स्वरोजगार के अवसर, जौनपुर के लोगों ने अपना मिजाज बना लिया है और ठान लिया है कि वे बसपा को जीताएंगे।
फिलहाल आने वाला समय तय करेगा ,की जौनपुर की जनता अपना सांसद किसको बनाती है।