main slideउत्तर प्रदेश
कुसमरा सहकारी संघ लिमिटेड पर चुनाव संपन्न हुआ !

आज कुसमरा सहकारी संघ पर बारह सदस्य चुने गए थे ।और अध्यापक पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था जिस पर प्रदीप चौहान पूर्व प्रधान धमिया पुर की पत्नी अध्यक्ष चुनी गई तथा उपाध्यक्ष पद पर आत्म प्रकाश कमल को चुना गया इस अवसर पर योगेन्द्र प्रताप उर्फ जीतू सिसोदिया सदस्य जिला पंचायत ,अभिनव प्रताप चौहान अध्यक्ष सहकारी समिति कुसमरा व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय शुक्ला अभय प्रताप उर्फ गुंजन ,वाले गोविंद शुक्ला , सुभाष चन्द्र पाण्डेय कैशियर बाबूजी ,राम प्रकाश तिवारी , संजीव तिवारी उर्फ कुक्कू , हेमंत पालीवाल , राकेश शुक्ला , रत्नेश दीक्षित , आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे सभी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी बारह सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी ।