उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

आज जारी की जायेगी निर्वाचन की अधिसूचना

सीतापुर। जिला मजिस्ट्रेट, सहायक रिटर्निग आफिसर निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर विशाल भारद्वाज ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 982(1), सी0ई0ओ0-2 दिनांक 02 नवंबर 2020 के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद से खंड निर्वाचन क्षेत्र एवं लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के निर्वाचन का कार्यक्रम निम्न प्रकार नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 05 नवंबर 2020 को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 नवंबर 2020 रहेगा। नाम निर्देशनों की जांच 13 नवंबर 2020 को की जायेगी। 17 नवंबर 2020 नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक निर्धारित है। मतदान दिनांक 01 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 08 बजे से सायं 05 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना दिनांक 03 दिसम्बर 2020 को होगी। दिनांक 07 दिसम्बर 2020 से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उक्त घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में आदर्श आचार संहित दिनांक 02 नवंबर 2020 से प्रभावी हो गयी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button