main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Election Commissioner : नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, देखें पूरी खबर

नई दिल्ली। Election Commissioner : नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, देखें पूरी खबर… राजीव कुमार अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। कानून मंत्रालय की ओर से राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने नए चुनाव आयुक्कत की नियुक्ति कर दी है। रावीव कुमार देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह सुशील चंद्रा की जगह लेने जा रहे हैं। राजीव कुमार अगामी 15 मई को पदभार संभालेंगे।

Election Commissioner : 3 लाख से ज्यादा शेल कंपनियों के बैंक खाते फ्रीज कर आए थे चर्चा में

राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं, जो फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। राजीव कुमार 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त के रूप में भारत के चुनाव आयोग में शामिल हुए। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष थे। वह अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रूप में शामिल हुए थे। राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ था।

FCRA : गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने तेज की कार्रवाई?….

उन्होंने बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पालिसी की अकादमिक डिग्री हासिल की है। राजीव कुमार बेहद अनुभवी हैं, उनके पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा दी है। इस दौरान सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र और राज्य के विभिन्न मंत्रालयों में काम किया है। राजीव कुमार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने तीन लाख से ज्यादा शेल कंपनियों पर नकेल कसी थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजीव कुमार ने वित्तीय सेवा क्षेत्र का पर्यवेक्षण किया।

Election Commissioner : बैंकिंग सेवा क्षेत्र में कई सुधार उन्हीं के द्वारा किए गए

बैंकिंग सेवा क्षेत्र में कई सुधार उन्हीं के द्वारा किए गए। उन्होंने फर्जी इक्विटी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली करीब 3.38 लाख शेल कंपनियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे। राजीव कुमार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), एसबीआई, एनएबीएआरडी के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह आर्थिक खुफिया परिषद (ईआईसी) के सदस्य, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) के सदस्य रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button