उत्तर प्रदेश

भारत निर्वाचन आयोग मतदाता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम के लिए देगा मीडिया अवार्ड-2024

लखनऊ : –  (09 दिसम्बर 2024 ) -: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2024 में मतदाता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडिया संस्थानों को सम्मानित करने के लिए अवार्ड दिया जाएगा। यह पुरस्कार चार श्रेणियों प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन), इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो), और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया में दिए जाएंगे। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे वर्ष 2024 में मतदाता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले मीडिया संस्थानों के नाम आयोग को भेजें।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वर्ष 2012 से लगातार दिए जा रहे इन पुरस्कारों का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति नागरिकों को जागरूक करने और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने में मीडिया की भूमिका को सम्मानित करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे मीडिया संस्थान अपनी प्रविष्टियाँ सीधे आयोग को भेज सकते हैं। प्रविष्टियां भेंजने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2024 तक निर्धारित है। सभी प्रविष्टियों की समीक्षा निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी/जूरी द्वारा की जाएगी, और विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2025) के अवसर पर पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया पुरस्कार चयन अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की मात्रा और उसकी पहुंच, निर्वाचन संबंधी तकनीकी जानकारी, दूरस्थ और अनूठे मतदेय स्थलों की खबरें, निर्वाचन से जुड़ी झूठी सूचनाओं को उजागर करने और जागरूकता पैदा करने वाले कार्यक्रमों पर आधारित होगा। इसके अलावा, मतदाता जागरूकता अभियान का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा, इस पर भी विचार किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो, और ऑनलाइन मीडिया के लिए प्रविष्टियों के अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं। प्रिंट मीडिया के लिए समाचार आलेखों का संक्षिप्त विवरण, समाचारों का कुल प्रिंट क्षेत्र, और उनकी पीडीएफ कॉपी या अखबार की प्रतियां जमा करनी होंगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों का विवरण, प्रसारण की अवधि, और कुल प्रसारण समय सहित अन्य जानकारियां जमा करनी होंगी।

ऑनलाइन मीडिया को अपने अभियान का सारांश, पोस्ट या ब्लॉग की संख्या, और उनके प्रभाव का विवरण देना होगा। सभी प्रविष्टियाँ 10 दिसंबर 2024 तक राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), निर्वाचन आयोग, अशोक रोड, नई दिल्ली-11000 के पते और ईमेल उमकपं.कपअपेपवद/मबपण्हवअण्पद पर भेजी जानी है। मीडिया अवार्ड से सम्बन्धित जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 011-23052131 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button