राज्य

कर्नाटक में एक्‍शन में चुनाव आयोग(Commission) 

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग (Commission)  के अफसर एक्‍शन में हैं और उन्‍होंने करोड़ों की नकदी, शराब, अवैध ड्रग्‍स के साथ सोना और चांदी के 236 किलो सामान जब्‍त किए हैं. यहां आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन न हो, इसलिए चुनाव आयोग सक्रिय है. पुलिस के साथ- साथ चुनाव अधिकारी भी चौकन्‍ने रहते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. आचार संहिता का प्रमुख लक्ष्य सत्तारूढ़ दलों को राष्ट्रीय स्तर और राज्यों में अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी लाभप्रद स्थिति का दुरुपयोग करने से रोकना है.

चुनाव अधिकारियों ने तब से नकदी, शराब सहित अवैध ड्रग्स, और करोड़ों रुपये मूल्य के सैकड़ों किलो सोने और चांदी के सामान की बरामदगी की सूचना दी है. रिपोर्टों में कहा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अधिकारियों ने 67,76,73,338 रुपये जब्त किए हैं. अब तक आचार संहिता उल्लंघन के तहत बेंगलुरु में कुल 2,466 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. 25 अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए हैं. 9.71 करोड़ का मादक पदार्थ गांजा और नशीली दवा के साथ ही 24.3 करोड़ कीमत की 5 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद हुई है.

11 करोड़ के सोने और चांदी के सामान और 354 वाहन भी जब्‍त
11 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के साथ जब्त की गई सोने और चांदी की धातु की कुल मात्रा 236 किलोग्राम है. मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाए गए और लगभग 5.47 लाख मूल्य के उपहारों पर छापा मारा गया और पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर जब्त किया गया. पूरे शहर में कई चौकियों पर, 354 वाहनों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जब्त किया गया; इनकी अनुमानित कीमत 5.7 करोड़ रुपये है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button