लाइफस्टाइल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बुजुर्ग कपल का प्यार(Elderly couple’s love )

Latest Trending Video: वैसे तो अधिकतर लोग प्यार को यूथ से जोड़कर देखते हैं और मानते हैं कि इसी उम्र में प्यार सबसे ज्यादा होता है, लेकिन यह सिर्फ एक पहलु है. समय-समय पर हमारे सामने बुजुर्गों के प्यार (Elderly couple’s love ) से जुड़ी ऐसी खबरें और ऐसे वीडियो आते रहते हैं जो बताते हैं कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं है. यह हर सीमा से परे है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि बुजुर्गों का प्यार युवाओं को बहुत कुछ सिखा जाता है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक बुजुर्ग दंपती बारिश में एक ही छाते के सहारे रोड से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं. आइए देखते हैं, इस वीडियो में क्या है खास.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग कपल बारिश में रोड पार कर रहा है. बुजुर्ग शख्स ने अपने हाथ में छाता पकड़ रखा है, जबकि उनकी बुजुर्ग पत्नी उनके साथ ही चल रही हैं. वह इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वह जरा भी भीगे न. दोनों रोड पार करने के दौरान एक दूसरे का ध्यान रखते हैं. जिस प्यार से ये दंपती बारिश में रोड पार करता दिख रहा है वह लोगों के दिल को छू रहा है. यही वजह है कि इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है.

लाखों लोग कर रहे पसंद

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो इसे अभी तक करीब 28 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स दोनों के प्यार की तारीफ में एक से बढ़कर एक मैसेज लिख रहे हैं. इसे शेयर करने वालों की संख्या भी लाखों में है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button