खुद्दारी की मिशाल बने लखीमपुर शहर मे ठेला लगाकर चने बेचते हुये बुजुर्ग
शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं बुजुर्ग की तस्वीरें
लखीमपुर खीरी। मालवीय नगर के बाबा का ढाबा का नाम मशहूर होने के बाद शोसल मीडिया पर आजकल ठेला लगाकर चने बेचते हुये लखीमपुर शहर के एक बुजुर्ग की तस्वीरें जोरों से वायरल हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के महराजनगर के रहने वाले रामगोपाल उम्र करीब 80 वर्ष खीरी रोड स्थित विकास भवन के पास चने का ठेला लगाते हैं। वह सुबह से शाम तक ठेला लगाते हैं पर साठ से सत्तर रुपये से ज्यादा का नहीं बेच पाते। उनके बच्चे उनका साथ नहीं देते इसलिये वो इतने बुजुर्ग होकर भी खुद ही मेहनत करते हैं। इस उम्र मे खुद काम करना कितना दुश्वार गुजरता है ये शायद उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता। गौर करने वाली बात है कि इस उम्र मे उनका दर्द बांटने वाला कोई नहीं और न ही किसी पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनका हाल जानने के लिये पहुंचा। अक्सर हम और आप बडी बडी दुकानों पर जाकर सस्ती चीजों को भी महंगे दामों मे खरीदकर फक्र महसूस करते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि समाज मे कुछ खुद्दार ऐसे भी होते हैं जो अक्सर रोड के किनारे सामान बेचते हुये नजर आते हैं। हम सबको उनसे कुछ न कुछ जरूर खरीदना चाहिए। बाबा जी से जब बात की गई तो उन्होंने भावुक होते हुये बताया कि बेटा जब तक हांथ पैर चल रहे हैं तब तक मेहनत करते रहेंगे जब हांथ पैर नहीं चलेंगे तो ऊपरवाला जो चाहेगा वो करेगा।