uncategrized

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) चुने गए बागी विधायक दल के नेता

शिवसेना ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर से मिलकर 12 बागी विधायकों के disqualification के लिए एक अर्जी दी. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)समेत शिवसेना के 12 बागी विधायकों के खिलाफ सदस्यता रद्द करने की याचिका दी गई है. अन्य विधायकों के नाम हैं- अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर्वे, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर और लता सोनावणे. इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों की सलाह से तैयार किया गया है.

एकनाथ शिंदे चुने गए बागी विधायक दल के नेता
महाराष्ट्र में छिड़े सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे बागी शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए. गुवाहाटी में बागी विधायकों की बैठक हुई. बैठक मे एकनाथ शिंदे को 37 विधायको का समर्थन मिला है. इसका का पत्र भी जारी किया गया है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button